शनि का गोचर 2022 : वृश्चिक राशि पर प्रभाव

शनि का गोचर 2022 : वृश्चिक राशि पर प्रभाव

मित्रों 29 अप्रैल 2022 को शनि अपनी राशि परिवर्तन करके मकर राशि से स्वराशि कुम्भ राशि में प्रवेश करेंगे और जैसा की आप सब जानते हैं की शनि का राशि परिवर्तन वैदिक ज्योतिष और शास्त्रों के अनुसार कलियुग में बहुत महत्वपूर्ण बताया गया है। वृश्चिक राशि के लोगो पर 29 अप्रैल को होने वाले शनि के गोचर राशि परिवर्तन का क्या रहेगा प्रभाव। आइये जानते है वृश्चिक राशि एवं आपके जन्म नक्षत्रो के अनुसार।

वृृश्चिक राशि – (विशाखा नक्षत्र चतुर्थ चरण, स्वामी-गुरू)

गोचर में संक्रमण करता हुए शनि ग्रह आप की चंद्र राशि से चतुर्थ स्थान पर तथा आपके जन्म नक्षत्र से आठवें स्थान पर आ रहे हैं। वैसे तो आप के जीवन में अवनती कारक हलचल सी चल रही है, परंतु आप के जन्म नक्षत्र से शनि की स्थिति आर्थिक उन्नति कारक है। राशि पर शनि का अच्छा प्रभाव नही होने के कारण भाइ-बहनों और कुटुम्ब के कुछ लोगों से आपको बुराई मिलने वाली ग्रह स्थिति होगी।

कर्ज की स्थिति भी बन सकती है, संचित धन की हानि किन्तु व्यापार में उन्नति होगी, इस काल में आप के आवास का निर्माण या पुनः निमार्ण संभव है, जिसके कारण आर्थिक समस्याएं अधिक रहेगी।

इस समय में आपको साहस और धैर्य से काम लेना चाहिए तथा अपनी योजनाओं को बिना किसी रोक-टोक के पूरा करना चाहिए। क्योंकि इस समय में पैदा होने वाली समस्याएं आने वाले समय में बहुत सीख देकर जायेगीख् तथा लाभप्रद सिद्ध होती हैं।

वृृश्चिक राशि – (अनुराधा नक्षत्र 1 से 4 चरण, स्वामी-शनि)

गोचर में संक्रमण करता हुआ शनि ग्रह आपकी जन्म राशि से चतुर्थ स्थान पर तथा आपके नक्षत्र से सप्तम नक्षत्र में आ रहे हैं। इस समयावधि में आपके जीवन में उन्नति के लिये रूकावट वाला समय है, आर्थिक स्तर में नकारात्मक हलचल सी आ सकती है। भाइ-बहनों और कुटुम्ब के अन्य लोगों से इस समय आपको बुराई मिलने का संकेत है।

कर्ज की स्थिति अगर पहले से है तो, वह बनी रहेगी। सेविंग किया हुआ अगर धन है तो, उसकी हानि भी हो सकती है। किन्तु व्यापार या नौकरी से धन की प्राप्ति होती रहेगी। आवास निर्माण में अधिक खर्च होने के कारण भी आर्थिक परेशानी हो सकती हैं। आप को इस समय में धैर्य से काम लेना चाहिए, और अपनी योजनाओं को बिना किसी रोक टोक के पूरा करते रहना चाहिये।

वृृश्चिक राशि – (ज्येष्ठा नक्षत्र 1 से 4 चरण, स्वामी-बुध)

गोचर में संक्रमण करता हुआ शनि ग्रह आपकी चंद्र राशि से चतुर्थ स्थान पर तथा आपके नन्म नक्षत्र से षष्ठ स्थान पर आ रहा है। इससे आपके जीवन में कुछ उन्नति कारक हलचल सी आएगी। परंतु कर्ज की स्थिति बनी रह सकती है। संचित धन के खर्च होने के योग हैं, नौकरी या व्यापार में आर्थिक लाभ होता रहेगा।

इस समय में आप अपने आवास पर भी खर्च करेंगे, जिसके कारण कुछ आर्थिक समस्याएं आ सकत हैं। भाई-बहनों और कुटुम्ब के बाकी लोगों से बुराई मिलने वाला समय रहेगा। इस समय में आपको धैर्य और साहस से काम लेना होगा। अपनी योजनाओं को बिना किसी रोक टोक के पूरा करना चाहिए। क्योंकि इस समय में पैदा होने वाली समस्याएं आने वाले समय में बहुत लाभप्रद सिद्ध होंगी।

डॉ. आर. बी. धवन से शनि गोचर का आप की कुंडली पर क्या प्रभाव रहेगा जाने के लिए यहाँ क्लिक करें https://ask.astrologer.click/astro-rbdhawan

अपना नक्षत्र जाने के लिए फ्री कुंडली में देखें https://kundli.click/freekundlihoroscope

About Post Author

Tags: , , , , , , , , , , , , , , , , ,