शनि का गोचर 2022 : धनु राशि पर प्रभाव

शनि का गोचर 2022 : धनु राशि पर प्रभाव

मित्रों 29 अप्रैल 2022 को शनि अपनी राशि परिवर्तन करके मकर राशि से स्वराशि कुम्भ राशि में प्रवेश करेंगे और जैसा की आप सब जानते हैं की शनि का राशि परिवर्तन वैदिक ज्योतिष और शास्त्रों के अनुसार कलियुग में बहुत महत्वपूर्ण बताया गया है। धनु राशि के लोगो पर 29 अप्रैल को होने वाले शनि के गोचर राशि परिवर्तन का क्या रहेगा प्रभाव। आइये जानते है धनु राशि एवं आपके जन्म नक्षत्रो के अनुसार।

धनु राशि – (मूल नक्षत्र 1 से 4 चरण, स्वामी-केतु)

गोचर में संक्रमण करता हुआ शनि ग्रह आप की जन्म राशि से तीसरे स्थान पर तथा आपके जन्म नक्षत्र से पंचम स्थान पर आ रहे हैं, आप के लिए यह समय राशि अनुसार अत्यन्त शुभ परंतु नक्षत्र के अनुसार रोग, कर्ज तथा शत्रुओं द्वारा छोटी-मोटी परेशानी लेकर आता दिखाई दे रहा है, इस अवधि में आपके कुछ रूके हुए कार्य किसी हद तक बनने लगेंगे परंतु वह कार्य पूर्ण संतोषप्रद परिणाम देंगे यह आवश्यक नहीं है, लम्बी दूरी की यात्रायें होंगी कुछ सफल तथा कुछ का फल मिला-जुला रहेगा।

कुल मिलाकर भाग-दौड़ अधिक रहेगी और बहुत अधिक लाभ की आशा भी करें। अपने व्यापारिक अथवा नौकरी वाले जीवन में कुछ महत्त्व पूर्ण उन्नतिकारक परिवर्तन अवश्य आने वाला है। किन्तु फिर भी आपको सफलताओं और उन्नति से असंतोष रहेगा।

धनु राशि – (पू.षा. नक्षत्र 1 से 4 चरण, स्वामी-शुक्र)

गोचर में संक्रमण करता हुआ शनि ग्रह आपकी जन्म चंद्र राशि से तीसरे तथा नन्म नक्षत्र से चतुर्थ स्थान पर आ रहे हैं। आप के लिए यह समय अत्यन्त शुभ समाचार लेकर आ रहा है, इस समय जन्म चंद्र राशि तथा जन्म नक्षत्र दोनो से शुभ स्थान में शनि ग्रह का गोचर रहेगा। आप के लिये अत्यंत महत्वपूर्ण समय होगा। आपके लगभग अधिकांश रूके हुए कार्य सम्पन्न होने का समय आ गया है।

किसी विशेष कार्य के लिये या फिर तीर्थ यात्रा के लिये आप का कार्यक्रम बन रहा है तो यात्रायें सफल होने का संकेत है। नौकरी के कार्य से या फिर व्यापार के कार्य से भाग दौड़ अधिक रहेगी। अपने जीवन में कुछ महत्त्व पूर्ण उन्नतिकारक परिवर्तन वाला समय आरम्भ हो रहा है। अधिक सक्रिय होकर अधिक लाभ लेने का प्रयास करें।

धनु राशि – (उ. षा. नक्षत्र प्रथम चरण, स्वामी-सूर्य)

गोचर में संक्रमण करता हुआ शनि ग्रह आप की जन्म राशि (चंद्र राशि) से तीसरे स्थान पर तथा आपके नक्षत्र से तृतीय नक्षत्र में आ रहे हैं। यह समय आपके लिये अत्यन्त शुभ फल वाला, सभी रूके हुए कार्य बनाने वाला, सार्थक सफलता देने वाली यात्राओं वाला, नौकरी में मान-सम्मान या व्यापारिक जीवन में कुछ महत्त्व पूर्ण उन्नति कारक परिवर्तन वाला होते हुए भी आप इन शुभ फलों को प्राप्त करने के लिये किसी न किसी कारण वश जैसे प्रयत्न करने में कोई कमी रह जाने के कारण असफल रहेगे। या फिर उन शुभ फलों से असंतोष रहता हैं।

डॉ. आर. बी. धवन से शनि गोचर का आप की कुंडली पर क्या प्रभाव रहेगा जाने के लिए यहाँ क्लिक करें https://ask.astrologer.click/astro-rbdhawan

अपना नक्षत्र जाने के लिए फ्री कुंडली में देखें https://kundli.click/freekundlihoroscope

About Post Author

Tags: , , , , , , , , , , , , , , , , ,