शनि का गोचर 2022 : मिथुन राशि पर प्रभाव

शनि का गोचर 2022 : मिथुन राशि पर प्रभाव

मित्रों 29 अप्रैल 2022 को शनि अपनी राशि परिवर्तन करके मकर राशि से स्वराशि कुम्भ राशि में प्रवेश करेंगे और जैसा की आप सब जानते हैं की शनि का राशि परिवर्तन वैदिक ज्योतिष और शास्त्रों के अनुसार कलियुग में बहुत महत्वपूर्ण बताया गया है। मिथुन राशि के लोगो पर 29 अप्रैल को होने वाले शनि के गोचर राशि परिवर्तन का क्या रहेगा प्रभाव। आइये जानते है मिथुन राशि एवं आपके जन्म नक्षत्रो के अनुसार।

मिथुन राशि – मृगशिरा नक्षत्र 1-2 चरण (नक्षत्र स्वामी – मंगल)
गोचर में संक्रमण करता हुआ शनि ग्रह आपकी जन्म राशि से नवम् स्थान पर आ रहा है। तो इस समय में आप परिश्रम पूर्वक अपने शत्रुओं को परास्त करने की सामर्थ रखेंगे। अनेक व्यक्तियों पर आप का सकारात्मक प्रभाव हो जायेगा। धार्मिक कार्यों में आप अधिक रूची लेने लगेंगे।
किसी प्रिय सम्बन्धी का दुःखद समाचार मिल सकता है, मस्तिष्क पर बोझ ज्यादा रहेगा। कुछ निर्णय लेने में कठिाई होगी। पिता के स्वास्थ्य पर भी बुरा प्रभाव पड़ सकता है, किन्तु आमदनी आवश्यकता योग्य होती रहेगी।

मिथुन राशि- आर्द्रा नक्षत्र 1-4 चरण। (नक्षत्र स्वामी -राहु) –
गोचर में संक्रमण करता हुआ शनि ग्रह आपकी जन्म राशि से नवम् स्थान पर आ रहा है। इस काल में आप का प्रभाव शत्रुओं तथा विरोधियों पर जबरदस्त होगा। सभी सम्बंधियों और मित्रों पर आप का प्रभाव छा जायेगा। धार्मिक कार्यों में आप अधिक रूची लेने लगेंगे।
किसी प्रिय सम्बन्धी के विषय में दुःखद समाचार मिल सकता है, इस समय आप के मस्तिष्क पर अधिक दबाव रहेगा। पिता के स्वास्थ्य पर कुछ नकारात्मक असर हो सकता है, किन्तु इस समय आपकी आमदनी अच्छी रहेगी।

मिथुन राशि- पुनर्वसु नक्षत्र 1-3 चरण। (नक्षत्र स्वामी -गुरू)-
शनि ग्रह का भ्रमण आप की जन्म राशि से नवम् स्थान पर रहेगा। इस समयावधि में आप का प्रभाव आपके शत्रुओं तथा विरोधियों पर जबरदस्त होगा। जिस से वह आपसे दूर रहेंगे।
आपके मित्र तथा सम्बंधीयों पर आप की सफलता का प्रभाव रहेेगा। इस समय आप की रूची परोपकार के कार्यों तथा धार्मिक कार्यों में अधिक रहेगी। किसी निकट सम्बन्धी के विषय में दुःखद समाचार मिल सकता है, इस समय आप को अपने मन-मस्तिष्क पर अधिक दबाव महसूस होगा।
पिता के स्वास्थ्य पर ध्यान देने की आवश्यकता होगी। इस समय आपकी नौकरी या बिजनेस में आमदनी अच्छी होगी।

डॉ. आर. बी. धवन से शनि गोचर का आप की कुंडली पर क्या प्रभाव रहेगा जाने के लिए यहाँ क्लिक करें https://ask.astrologer.click/astro-rbdhawan

अपना नक्षत्र जाने के लिए फ्री कुंडली में देखें https://kundli.click/freekundlihoroscope

About Post Author

Tags: