मित्रों 29 अप्रैल 2022 को शनि अपनी राशि परिवर्तन करके मकर राशि से स्वराशि कुम्भ राशि में प्रवेश करेंगे और जैसा की आप सब जानते हैं की शनि का राशि परिवर्तन वैदिक ज्योतिष और शास्त्रों के अनुसार कलियुग में बहुत महत्वपूर्ण बताया गया है। मेष राशि के लोगो पर 29 अप्रैल को होने वाले शनि के गोचर राशि परिवर्तन का क्या रहेगा प्रभाव। आइये जानते है मेष राशि एवं आपके जन्म नक्षत्रो के अनुसार।
मेष राशि– अश्विनी नक्षत्र (नक्षत्र स्वामी- केतु)
29 अप्रैल से 11वीं राशि में शनि का भ्रमण आरम्भ होगा। 11वें स्थान पर शनि ग्रह के आने से आप निश्चित ही अपने चलते हुए व्यापार में या नौकरी में अच्छा परिवर्तन करेंगे।
यह समय आप के लिये व्यापार या नौकरी में अधिक लाभ तथा मान-सम्मानप्रद रहेगा। आशा से अधिक आय होने लगेगी, किन्तु इस कालावधि में आप की राशि से पंचम राशि पर श्नि की सप्तम दृष्टि होने के कारण सन्तान के स्वास्थ्य की ओर विशेष ध्यान देना होगा।
आर्थिक, पारिवारिक, सामाजिक जीवन प्रगति के पथ पर तेजी से अग्रसर होता चला जायेगा, अतः यह समय आपके लिये अत्यन्त भाग्यशाली सिद्ध होगा।
मेष राशि- भरणी नक्षत्र (नक्षत्र स्वामी- शुक्र)
29 अप्रैल से 11वीं राशि में शनि का भ्रमण आरम्भ होगा।
आप की राशि से 11वें स्थान पर शनि के आने से आप अपने चलते हुए व्यापार या नौकरी में परिवर्तन करेंगे।
यह समय आप के लिये व्यापार या नौकरी में लाभ तथा मान-सम्मान तो प्रदान करेगा परतु साथ साथ शक्तिशाली शत्रु भी पैदा होंगे। अधिक आय होने लगेगी, सन्तान के स्वास्थ्य की अधिक चिंता रहेगी।
आर्थिक जीवन प्रगति के पथ पर अग्रसर होता चला जायेगा, फिर भी यह समय आपके लिये अत्यन्त भाग्यशाली सिद्ध होगा।
मेष राशि – कृतिका नक्षत्र (नक्षत्र स्वामी-सूर्य)
29 अप्रैल से 11वीं राशि में शनि का भ्रमण आरम्भ होगा। 11वें स्थान शनि के आने से आप अपने चलते हुए नौकरी या व्यापार में विद्धार्थि हैं तो शिक्षण संस्थान में परिवर्तन करेंगे, जो कि अच्छा निर्णय होगा।
यह समय आप के लिये व्यापार, नौकरी में लाभ तथा मान-सम्मानप्रद रहेगा। आशा से अधिक आय होने लगेगी, किन्तु सन्तान को स्वास्थ्य सम्बंधी परेशानी होगी वह भी शीघ्र दूर हो जायेगी।
जीवन प्रगति के पथ पर तेजी से अग्रसर होता चला जायेगा, आर्थिक, पारिवारिक, समाजिक दृष्टि से यह समय आपके लिये अत्यन्त भाग्यशाली सिद्ध होगा।
डॉ. आर. बी. धवन से शनि गोचर का आप की कुंडली पर क्या प्रभाव रहेगा जाने के लिए यहाँ क्लिक करें https://ask.astrologer.click/astro-rbdhawan
अपना नक्षत्र जाने के लिए फ्री कुंडली में देखें https://kundli.click/freekundlihoroscope