मित्रों 29 अप्रैल 2022 को शनि अपनी राशि परिवर्तन करके मकर राशि से स्वराशि कुम्भ राशि में प्रवेश करेंगे और जैसा की आप सब जानते हैं की शनि का राशि परिवर्तन वैदिक ज्योतिष और शास्त्रों के अनुसार कलियुग में बहुत महत्वपूर्ण बताया गया है। सिंह राशि के लोगो पर 29 अप्रैल को होने वाले शनि के गोचर राशि परिवर्तन का क्या रहेगा प्रभाव। आइये जानते है सिंह राशि एवं आपके जन्म नक्षत्रो के अनुसार।
सिंह राशि – मघा नक्षत्र 1-4 चरण। (नक्षत्र स्वामी -केतु)
गोचर में भ्रमण करता हुआ शनि ग्रह आप की जन्म राशि सिंह से सातवें स्थान पर आ रहा है।
यह समय आपके लिये जानने वालों से मित्रों तथा सम्बंधियों से मन-मुटाव वाला हो सकता है। साथ ही आप के लिये इस समय शत्रुओं से भी सावधान रहने वाला समय है। इस कालावधि में पहले वाले शत्रुभाव रखने वाले लोग या प्रतिसपर्धा करने वाले आप पर हावी होने की कोशिश करेंगे।
यह समय आप के लिए सामान्यतः अच्छा नहीं है, इस काल में लाईफ पार्टनर और माता के स्वास्थ्य पर असर पड़ सकता है, क्रोध का प्रभाव अधिक रह सकता है, मानसिक परेशानियां बढ़ सकती हैं। आय में कमी महसूस होगी। या फिर व्यय आय से अधिक हो जायेगा। सेंधा नमक का दान करने से परेशानियां कम होंगी।
सिंह राशि- पूर्वाफाल्गुनी नक्षत्र 1-4 चरण। (नक्षत्र स्वामी -शुुक्र)-
गोचर में भ्रमण करता हुआ शनि ग्रह आप की जन्म राशि सिंह से सातवें स्थान पर आ रहा है। यह समय आपके लिये जानने वालों से मित्रों तथा सम्बंधियों से मेल-जोल वाला होगा, साथ ही आप के लिये इस समय शत्रुओं की चालों पर ध्यान रखना होगा, जिस से आपके शत्रु आपका कुछ नहीं बिगाढ पायेंगे। इस कालावधि में शत्रुभाव रखने वाले लोग या प्रतिसपर्धा करने वाले आप पर हावी होने की कोशिश करेंगे परंतु अपनी इस कोशिश में वह सफल नहीं होंगे।
यह समय आप के लिए सामान्यतः अच्छा -बुरा मिले-जुले फल वाला है, इस काल में लाईफ पार्टनर और माता के स्वास्थ्य पर कुछ असर दिखाई पड़ सकता है, मानसिक परेशानियां रहेगी परंतु साथ-साथ निवारण भी होता रहेगा। आय में थोडी कमी महसूस हो सकती है, खर्च अधिक हो जायेगा।
सिंह राशि- उत्तराफाल्गुनी नक्षत्र 1 चरण। (नक्षत्र स्वामी-सूुर्य)-
गोचर में भ्रमण करता हुआ शनि ग्रह आप की जन्म राशि सिंह से सातवें स्थान पर आ रहा है। यह समय आप के लिए सामान्यतः अच्छा नहीं है, इस काल में लाईफ पार्टनर और माता के स्वास्थ्य पर असर पड़ सकता है,
आपके लिये जानने वालों और मित्रों तथा सम्बंधियों से मन-मुटाव वाला समय है। यह समय आप के लिए सामान्यतः अच्छा नहीं है, इस कालवधि में आर्थिक परेशानियां रहेंगी। अपने स्वास्थ्य पर भी ध्यान देने की आवश्यकता होगी। क्रोध का पर नियंत्रण आवयक है, आय में कमी का प्रभाव अपने मन-मस्तिष्क पर न पढने दें। खर्च पर नियंत्रण करें। गुढ का दान मंदिर में दक्षिणा के साथ करें।
डॉ. आर. बी. धवन से शनि गोचर का आप की कुंडली पर क्या प्रभाव रहेगा जाने के लिए यहाँ क्लिक करें https://ask.astrologer.click/astro-rbdhawan
अपना नक्षत्र जाने के लिए फ्री कुंडली में देखें https://kundli.click/freekundlihoroscope
Tags: 2022, gochar, rashi, shani, shanigochar2022, singh, zodiac