मित्रों 29 अप्रैल 2022 को शनि अपनी राशि परिवर्तन करके मकर राशि से स्वराशि कुम्भ राशि में प्रवेश करेंगे और जैसा की आप सब जानते हैं की शनि का राशि परिवर्तन वैदिक ज्योतिष और शास्त्रों के अनुसार कलियुग में बहुत महत्वपूर्ण बताया गया है। मकर राशि के लोगो पर 29 अप्रैल को होने वाले शनि के गोचर राशि परिवर्तन का क्या रहेगा प्रभाव। आइये जानते है मकर राशि एवं आपके जन्म नक्षत्रो के अनुसार।
मकर राशि – (उ. षा. नक्षत्र द्वितीय से चतुर्थ चरण, स्वामी-सूर्य)
गोचर में संक्रमण करते हुए शनि ग्रह आपकी जन्म राशि से दूसरे स्थान पर तथा आपके जन्म नक्षत्र से तीसरे स्थान पर आ रहा है। यह समय आपके लिए आर्थिक और भौतिक दृष्टि से अच्छा नहीं होता हैं। इस समयावधि में आमदनी के साधन गडबडा सकते हैं, धन की हानि के संकेत हैं, शत्रुओं का प्रभाव आप पर अधिक रहेगा। अपनो से नराजगी या मनमुटाव पैसे के लेन-देन या फिर पारिवारिक कारणों से हो सकता है। भविष्य को लेकर चिंता रहेगी।
असावधानि बरतने पर दुर्घटना के संकेत हैं। जिम्मेदारियों की पूर्ति को लेकर तथा किसी अनजान चिंता से मन भयभीत रहेगा। क्रोध पर नियंत्रण रखें नहीं तो पारिवारिक जीवन में कलह का वातावरण बना सकता है। यह समय आपको बहुत सावधानी से निकालना चाहिये। गुड़ दान से लाभ होगा।
मकर राशि – (श्रवण नक्षत्र 1 से 4 चरण, स्वामी-चंद्रमा)
गोचर में संक्रमण करते हुए शनि ग्रह की थिति आप की जन्म राशि से दूसरे स्थान पर तथा आपके जन्म नक्षत्र से भी द्वितीय स्थान पर रहेगी। यह समय आपके लिये आर्थिक और भौतिक स्तर की वृद्धि को रोकने वाला रहेगा। आपकी राशि से शनि की स्थिति कि दृष्टि से अच्छा नहीं होगा, परंतु आपके नक्षत्र से राहत मिलती रहेगी। इस काल में आपके धन की हानि भी हो सकती है, परंतु आमदनी के मार्ग नहीं रूकने के कारण आवयकता की पूर्ति होती रहेगी। मन में भविष्य को लेकर चिंता अधिक रहेगी। इस समय शनि ग्रह के प्रभाव से पारिवारिक जीवन, नजदीकी रिस्तेदारों से सम्बंध बिगड सकते हैं, कलह-कलेश का वातावरण बन सकता है, यह समय आपके लिये कठिन परिक्षा वाला रहेगा। आपको यह समय सावधानी से निकालना चाहिये।
मकर राशि – (घनिष्ठा नक्षत्र 1 व 2 चरण, स्वामी-मंगल)
गोचर में संक्रमण करते हुए शनि ग्रह आपकी जन्म राशि से दूसरे स्थान तथा आपके जन्म नक्षत्र से प्रथम ही स्थान पर आ रहे हैं। यह समय आपके लिये अत्यधिक परिश्रम तथा आर्थिक चुनौतियों वाला रहेगा। आर्थिक और भौतिक दृष्टि से यह समय अच्छा नहीं है। इस समय में आपके संचित धन की हानि हो सकती है, रोग या शत्रुओं का प्रभाव अधिक हो सकता है, दुर्घटना के भय या किसी अनजाने भय से हर समय मन भयभीत रहेगा।
शनि ग्रह का प्रभाव आपके पारिवारिक जीवन पर भी हो सकता है, निकटतन रिश्तेदारों या परिवार के लोगों से कलह-कलेश का वातावरण बना रह सकता है, यह समय आपको घैर्यपूर्वक सोच समझ तथा सावधानी के साथ निकालना चाहिये।
डॉ. आर. बी. धवन से शनि गोचर का आप की कुंडली पर क्या प्रभाव रहेगा जाने के लिए यहाँ क्लिक करें https://ask.astrologer.click/astro-rbdhawan
अपना नक्षत्र जाने के लिए फ्री कुंडली में देखें https://kundli.click/freekundlihoroscope
Tags: 2022, astrologer, astrologer in delhi, astrologer.click, astrological remedies, astrology, Best Astrologer, gochar, makar, rashi, remedies, shani, shanigochar, shanigochar2022, spiritual, Top Astrologer, vedic astrology