शनि का गोचर 2022 : मीन राशि पर प्रभाव

शनि का गोचर 2022 : मीन राशि पर प्रभाव

मित्रों 29 अप्रैल 2022 को शनि अपनी राशि परिवर्तन करके मकर राशि से स्वराशि कुम्भ राशि में प्रवेश करेंगे और जैसा की आप सब जानते हैं की शनि का राशि परिवर्तन वैदिक ज्योतिष और शास्त्रों के अनुसार कलियुग में बहुत महत्वपूर्ण बताया गया है। कन्या राशि के लोगो पर 29 अप्रैल को होने वाले शनि के गोचर राशि परिवर्तन का क्या रहेगा प्रभाव। आइये जानते है कन्या राशि एवं आपके जन्म नक्षत्रो के अनुसार।

मीन राशि – (पू. भा. नक्षत्र चतुर्थ चरण, स्वामी-गुरू)

गोचर में संक्रमण करता हुआ शनि ग्रह आपकी जन्म राशि से बारहवें स्थान पर तथा आप के जन्म नक्षत्र से 26वें स्थान पर आ रहे हैं। इस कालावधि में आपकी बहुत अधिक यात्रायें होंगी, आप अपने स्तर से अधि क्षमता वाले करने लगेंगे, यह समय आप की राशि से शनि की बारहवी स्थिति होने के कारण संघर्ष वाला भी रहेगा। परंतु अनेक परेशानियों के होते हुए भी आप अपने निश्चित मार्ग पर चलते चले जायेंगे।

इस काल में अनेक परिवारिक झगड़े या फिर मनमुटाव के योग बनते हैं, किन्तु आप सभी से समझौते करते हुए आगे निकलते चले जायेंगे। इस समय में आपको किसी आर्थिक सहयोग की उम्मीद नहीं करनी चाहिये। और न ही मिल पाता है। कुल मिलाकर आपके लिये यह समय मिलेजुले फल प्रदान करने वाला रहेगा।

मीन राशि – (उ. भा. नक्षत्र 1 से 4 चरण, स्वामी-शनि)

गोचर में संक्रमण करता हुआ शनि ग्रह आपकी जन्म राशि से बारहवें स्थान पर और आपके जन्म नक्षत्र से 25वें नक्षत्र पर आ रहे हैं। इस काल में आपकी मनोस्थिति क्रोध वाली होने के कारण झगड़े के योग बनते हैं, किन्तु आप इन विवादों को अपनी प्रगति में रूकावट नहीं बनने दें, सभी से समझौता करने में ही समझदारी होगी। सम्बंधियों से इस अवधि में किसी प्रकार का सहयोग नहीं मिल पायेगा।

अधिक यात्रायें परंतु बेकार सिद्ध हाने वाली यात्राऐं रहेगी। कुल मिलाकर संघर्ष वाला समय रहेगा, अनेक परेशानियों के होते हुए भी आप अपने जीवनमार्ग पर समझदारी से आगे बढेंगे। कठिन समय है, धैर्य से काम लेना आवश्यक होगा। -स्वर्ण, तिल दान।

मीन राशि – (रेवती नक्षत्र 1 से 4 चरण, स्वामी-बुध)
गोचर में संक्रमण करता हुआ शनि ग्रह आपकी जन्म राशि से बारहवें स्थान पर तथा आपके जन्म नक्षत्र से 24वें स्थान पर आ रहे हैं। इस समय में आपकी यात्रायें सफलता प्रदान करने वाली होंगी, कोई भी विशेष कार्य आप अपने स्तर पर सम्पन्न करेंगे, बड़े-बड़े कार्य करने में भी आप थोडे सर्घष से सफलता प्राप्त करेंगे। इस अवधि में आप अनेक परेशानियों के होते हुए भी प्रगति के मार्ग पर बढते चले जायेंगे।

इस कालावधि में अनेक लोगों से मनमुटाव की स्थिति भी आयेगी। किन्तु आप इस सभी से तालमेल बैठाते हुये आगे बढते चले जायेंगे। यह सब आप अपने दम पर करेंगे, इस काल में आपको को किसी से सहयोग नहीं मिल पायेगा। कुल मिलाकर यह समय आपके लिये मिलाजुला फल प्रदान करने वाला रहेगा।

डॉ. आर. बी. धवन से शनि गोचर का आप की कुंडली पर क्या प्रभाव रहेगा जाने के लिए यहाँ क्लिक करें https://ask.astrologer.click/astro-rbdhawan

अपना नक्षत्र जाने के लिए फ्री कुंडली में देखें https://kundli.click/freekundlihoroscope

About Post Author

Tags: , , , , , , , , , , , , , , , , ,