अहोई अष्टमी 2021 – व्रत की तारीख, पूजा एवं कथा

अहोई अष्टमी 2021 – व्रत की तारीख, पूजा एवं कथा

Ahoi Ashtmi Calendar & Vrat Katha

अहोई अष्टमी व्रत इस वर्ष 28 अक्तूबर 2021 को है। अहोई अष्टमी के दिन महिलायें व्रत रख कर अहोई माता(देवी पार्वती) की पूजा कर माता का आशीर्वाद प्राप्त करती हैं। अहोई अष्टमी के दिन महिलाएं व्रत रखकर अपनी संतान की रक्षा और दीर्घायु के लिए प्रार्थना करती हैं। इस दिन जिन महिलाओं को संतान प्राप्ति में बाधाएं होती हैं उनको अवश्य व्रत और कथा करनी चाहि, ऐसी मान्यता है की यह व्रत संतान सुख देने वाला है और संतान की रक्षा करने वाला है।

अहोई अष्टमी व्रत कथा : –

प्राचीन काल में किसी नगर में एक साहूकार रहता था। उसके सात लड़के थे। दीपावली से पहले साहूकार की स्त्री घर की लीपा-पोती के लिये मिट्टी लेने, खदान में गई और खदान मेें कुदाल से जब मिट्टी खोदने लगी तो दैवयोग से उस ही जगह एक सेह की मांद थी। सहसा उस स्त्री के हाथ से कुदाली सेह के बच्चे को लग गई जिससे सेह का बच्चा उसी क्षण मर गया। यह हत्या हुई देखकर उस स्त्री को बहुत दुःख हुआ। परन्तु अब क्या हो सकता है। वह स्त्री पश्चाताप करती हुई अपने घर आ गई।

कुछ दिन के बाद उस स्त्री का लड़का मर गया। फिर दूसरा और तीसरा अर्थात् एक वर्ष में उसके सातों लड़के मर गये। इस पर वह स्त्री रात दिन अत्यन्त दुःखी रहने लगी। एक दिन उसने अपने पड़ोस की स्त्रियों से रो-रोकर कहा कि मैंने जान बुझकर कोई पाप नहीं किया हाँ एक बार मैं मिट्टी खोदने को खदान में गई थी। जब मिट्टी खोदने में सहसा मेरी कुदाली से एक सेह का बच्चा मर गया था, तभी से एक वर्ष के भीतर मेरे सातों लड़के मर गये। यह सुनकर उन स्त्रियों ने धैर्य देते हुए कहा कि तुमने जो यह बात हम सबको सुनाकर पश्चाताप किया है, इससे तेरा आधा पाप तो नष्ट हो गया। सो अब तुम उसी अष्टमी को भगवती की शरण लेकर सेह और सेह के बच्चों का चित्र बनाकर उनकी पूजा किया करो और क्षमा याचना करो। ईश्वर की कृपा से तुम्हारा समस्त पाप धुल जायेगा और तुम्हें पहले की तरह से ही पुत्रों की प्राप्ति हो जाएगी। उन सबकी बात मानकर उस स्त्री ने कार्तिक मास की कृष्ण पक्ष की अष्टमी को व्रत किया तथा हर साल व्रत व पूजन करती रही। फिर उसे ईश्वर की कृपा से सात पुत्र प्राप्त हुये। तभी से इस व्रत की परम्परा चली आ रही है।

आपकी कुंडली में कब हैं संतान प्राप्ति के योग, जाने ज्योतिषी से यहाँ क्लिक करें

About Post Author

Tags: , , , , , , , , , , , ,